युवक की हत्या में चचेरे भाई गिरफ्तार

बांदा, 4 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के बांदा जिले में थाना तिंदवारी क्षेत्र में भैंस के चारा खाने को लेकर हुए विवाद में युवक की Murder करने वाले मुख्य आरोपित चचेरे भाई को Police ने Arrested कर लिया है।

तिंदवारी थाना प्रभारी दीपेन्द्र कुमार सिंह ने मंगलवार काे बताया कि 2 नवंबर की सुबह खौड़ा गांव में भैंस ने नांद में रखा चारा खा लिया था। इसको लेकर दो परिवारों के बीच विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपित चचेरे भाई ने फावड़े से युवक के सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए Hospital ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई।

मृतक की मां की तहरीर पर थाना तिंदवारी में आराेपित चाचा और दो चचेरे भाइयों के खिलाफ Trial दर्ज कर जांच शुरू की गई। Police अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में Police टीम ने लगातार दबिश देकर आज मुख्य आरोपित अनीत उर्फ मुखिया पुत्र बड़कू कालेज ढाबा के पास से Arrested कर लिया। आरोपित की निशानदेही पर Murder में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

——————-

(Crimes Of India) / अनिल सिंह

Related posts:

CRIMEsofindia.com/inspector-constables-friendship-chat-with-liquor-smugglers-in-ballia-sp-suspended-entire-police-post-after-video-went-viral/"class="relpost-block-single" >

बलिया में दरोगा—सिपाहियों की शराब तस्करों से दोस्ती ,चैट – वीडियो वायरल होने पर एसपी ने सस्पेंड कर द...

शाहजहांपुर : मुठभेड़ में एक गौ तस्कर घायल

नकली नोटों के बंडल दिखाकर महिलाओं के जेवर काे उड़ाने वाले आराेपित Arrested

Leave a Comment

Read Next