खेत की मेड को लेकर विवाद, चचेरे भाई ने भाई की गोली मारकर की हत्या

Hospital  में परिजनों से बात करती Police

फिरोजाबाद, 15 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के फिरोजाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार रात खेत की मेड को लेकर हुए विवाद में चचेरे भाई ने भाई को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक ने Hospital जाते समय दम तोड़ दिया। Police Trial दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुट गई है।

थाना टूंडला क्षेत्र के गांव मदावली निवासी धर्मवीर सिंह (45) पुत्र हरिओम का अपने चचेरे भाई लाल सिंह पुत्र से खेत की मेड को लेकर विवाद था। परिजनों के अनुसार दो दिन पूर्व लाल सिंह ने धर्मवीर की मेड को जोत दिया था। बुधवार रात धर्मवीर इसी बात का उलाहना देने के लिए लाल सिंह के घर पहुंचे थे। आरोप है कि तभी दोनों के मध्य विवाद बढ़ गया। गाली गलौज होने लगी तभी लाल सिंह ने धर्मवीर पर अवैध तमंचे से फायर कर दिया। गोली धर्मवीर को लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अचानक गोली चलने की आवाज से गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हमलावर मौके से भाग गया। सूचना पर थाना Police मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तत्काल घायल धर्मवीर को एम्बुलेंस से उपचार के लिए Hospital ले गई। जहां चिकित्सक ने धर्मवीर को मृत घोषित कर दिया। Police ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर Post Mortem गृह में रखवाया है। Police मृतक का पंचायतनामा भरकर Post Mortem कराने की कार्यवाही कर रही है। परिजनों का रो_रो कर बुरा हाल है। Police घटना की जांच कर कार्यवाही में जुट गई है।

इस सम्बन्ध में अपर Police अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद का कहना है कि गांव मदावली में मेड़ को लेकर चचेरे भाई ने एक व्यक्ति को गोली मारी है। जिससे उसकी मौत हुई है। Police टीम व फील्ड यूनिट ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किये है। Post Mortem की कार्यवाही की जा रही है। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं ने Trial दर्ज किया जा रहा है। आरोपित की Arrested ी के लिए तीन Police टीमों का गठन किया गया है।

(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

Leave a Comment

Read Next