
जोधपुर, 18 अक्टूबर (Crimes Of India News) । फलोदी की जिला विशेष टीम (डीएसटी) ने देचू Police थाना में दर्ज एक मामले में चार साल से फरार पांच हजार रुपए के इनामी Criminal को Arrested किया है। यह Criminal गैंग बनाकर जानलेवा हमला करने के प्रकरण में वांछित था।
घटना 14 नवंबर 2021 को ग्राम ठाडिया में दिनेश बिश्नोई के घर आयोजित शादी समारोह में हुई थी। आपराधिक गैंग 0029 और 007 के सदस्यों ने आपसी रंजिश और दबदबा कायम करने के उद्देश्य से एक-दूसरे की गाडिय़ों को टक्कर मारी, तोडफ़ोड़ की और जानलेवा हमला किया था। तत्कालीन थानाधिकारी ने इस घटना पर प्रकरण दर्ज करवाया था। Police ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की थी। अब तक इस घटना में शामिल 37 आरोपियों को Arrested किया जा चुका है और वारदात में प्रयुक्त वाहनों को भी जब्त किया गया है। आरोपियों को अनुसंधान के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया था।
प्रकरण में शेष आरोपियों की तलाश जारी थी। घटना में शामिल आरोपी चंद्रनगर लोहावट निवासी संतोष कुमार उर्फ एक्टर पुत्र ओमप्रकाश बिश्नोई करीब चार साल से फरार था और Arrested ी से बचने के लिए जगह-जगह छिप रहा था। उसकी Arrested ी के लिए जिला Police अधीक्षक फलोदी ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। सूचना पर जिला विशेष टीम फलोदी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी संतोष को दस्तयाब किया।
(Crimes Of India) / सतीश

