25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

आरोपी

उरई, 12 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में जालाैन जिले की एसओजी और डकोर थाना Police ने बुधवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश Arrested किया है। उसके खिलाफ छह से अधिक मामले दर्ज हैं।

Police अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि इनामी बदमाश मिथुन कठेरिया को मदारीपुर चौराहे के पास Arrested किया गया है। वह लंबे समय से Police से छिपकर इधर—उधर रह रहा था। बदमाश के खिलाफ जालौन और आसपास के इलाकों में छह से अधिक संगीन मामले (जैसे Murder , डकैती, बलवा आदि) दर्ज हैं। वह गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहा था, जिस पर 25 हजार रुपये के इनाम रखा गया था। आराेपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

————–

(Crimes Of India) / विशाल कुमार वर्मा

Leave a Comment

Read Next