फिरोजाबाद पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल

Arrested  अभियुक्त

फिरोजाबाद, 6 दिसंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में फिरोजाबाद जिले के टूंडला थाना Police ने शुक्रवार देर रात को मुठभेड़ में एक बदमाश को Arrested कर लिया। पैर में गोली लगने से घायल को इलाज के लिए Hospital भिजवाया।

अपर Police अधीक्षक (नगर) रवि शंकर प्रसाद ने शनिवार को बताया कि तीन दिसंबर को टूंडला स्टेशन जाते समय एक युवक से कुछ अज्ञात लोगों ने उसका मोबाइल, एक अंगूठी, एटीएम कार्ड एवं कुछ रुपये छीन लिए थे। पीड़ित की तहरीर पर Trial दर्ज बदमाशों की तलाश कर रही थी। इसी क्रम में शुक्रवार देर रात को थाना टूंडला में तैनात उपनिरीक्षक शिवभान सिंह राजावत Police टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी सूचना मिली कि छितरई मोहम्मदाबाद रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति हैं, जो अपने साथी का इंतजार कर रहा है। वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

सूचना पर पहुंची Police टीम ने घेराबंदी की तो संदिग्ध व्यक्ति ने Police पर फायर झोक दिया। आत्मरक्षार्थ की गई जबावी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लगी और उसे Arrested कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से तमंचा, दो खोखा और एक जिंदा कारतूस समेत अन्य चीजें बरामद हुई हैं।

एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त की पहचान वांछित कासगंज के सोरो थाना क्षेत्र स्थित चंदपा पुख्ता निवासी प्रेम सिंह के रूप में हुई है। घायल अभियुक्त को Police अभिरक्षा में इलाज के लिए जिला Hospital में भर्ती कराया गया। उसका एक साथी फरार है, जिसकी Arrested ी के लिए प्रभावी दबिश दी जा रही है।—————–

(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

Leave a Comment

Read Next