ट्रैक्टर चोरी की घटना में वांछित 25,000 रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

आरोपी

उरई, 16 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के जालौन जिले की Police ने ट्रैक्टर चोरी की घटना में वांछित 25,000 रुपये के इनामी अभियुक्त आशीष कुशवाहा को Arrested कर लिया है।

डकोर Police के मुताबिक, आशीष कुशबाहा पुत्र छिद्दीलाल(24) निवासी गौती थाना एरच जनपद झांसी को उरई राठ रोड पर ग्राम कहटा तिराहा के पहले गुरुवार को Arrested कर लिया गया है। अभियुक्त आशीष कुशवाहा ने अपने साथियों हरचरन और गोलू राजपूत के साथ मिलकर गांव से एक ट्रैक्टर चोरी किया था। अभियुक्तों ने उरई में कई ट्रैक्टर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। चोरी किए गए ट्रैक्टरों को ग्राहकों को बेचकर पैसे बांट लेते थे। Police ने अभियुक्त आशीष कुशवाहा को Arrested कर लिया है। उसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त की निशानदेही पर एक महिंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर बरामद किया गया। Police टीम द्वारा शेष एक अन्य आरोपित की Arrested ी के प्रयास जारी हैं। Police अधीक्षक जालौन दुर्गेश कुमार ने बताया कि अभियुक्त आशीष कुशवाहा की Arrested ी के लिए 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। उसे Arrested कर लिया गया है।

—————

(Crimes Of India) / विशाल कुमार वर्मा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/accused-of-grabbing-gold-and-silver-jewelery-arrested/"class="relpost-block-single" >

सोने व चांदी के जेवरात हड़पने का आरोपित Arrested

भोपालगढ़ डीएसपी भूराराम खिलेरी एपीओ

Police टीम पर Firing करने का आरोपित Arrested

Leave a Comment

Read Next