अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी और उसके पुत्र को गोली मार किया घायल

डेहरी आन सोन ,21 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Bihar में रोहतास जिले के सासाराम नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत जलगंज स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान पर मंगलवार को अहले सुबह बेखौफ अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी शहर के मुबारक गंज निवासी 40 वर्षीय अशोक सोनी और उसके 12 वर्षीय पुत्र राजवीर को गोली मार घायल कर दिया।

पुत्र राजवीर को पैर में गोली लगी है।

Police के अनुसार स्वर्ण व्यवसायी को तीन गोली लगी है। गोली लगने से घायल व्यवसायी को सदर Hospital सासाराम से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।

घटना सुबह तीन से चार बजे की है। व्यवसायी अपने दुकान पर दीपावली की पूजा करा रहे थे। उसी वक्त दो बुलेट बाइक पर सवार छह की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से भाग निकले।

अपराधियों ने लूटपाट या किसी पुरानी रंजिश को ले घटना को अंजाम दिया है, फिलहाल इसका पता नहीं लग पाया है। घटना की सूचना मिलने के बाद सासाराम एसडीपीओ दिलीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की है।

उन्होंने बताया कि दुकान और उसके आसपास ‌ लगे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो फुटेज देखकर अपराधियों की पहचान की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / उपेन्द्र मिश्रा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/confinished-audio-arrests-arrested-viral-to-incite-violence-in-kanpur-like-bareilly/"class="relpost-block-single" >

बरेली की तरह कानपुर में हिंसा भड़काने के लिए वायरल किया गया भड़काऊ ऑडियो, आराेपित Arrested

एक देशी कट्टा के साथ दो अभियुक्त Arrested

Murder के मामले में फरार आराेपित 40 साल बाद Arrested

Leave a Comment

Read Next