
जयपुर, 1 दिसंबर (Crimes Of India) । विद्याधर नगर थाना Police ने कार्रवाई करते हुए जाली नोट की तस्करी करने वाले एक बदमाश को Arrested किया है। Police ने आरोपी के पास से 5 हजार 600 रुपए के जाली नोट भी बरामद किए है। Police की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित अपने गुरु के कहने पर बाजार में जाली नोट की सप्लाई करने आया था। Police फिलहाल Arrested आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Police उपायुक्त जयपुर (उत्तर) करन शर्मा ने बताया कि विद्याधर नगर थाना Police ने कार्रवाई करते हुए जाली नोट की तस्करी करने वाले आरोपी विशाल रावत (23) निवासी Bihar हाल दिल्ली को Arrested किया है। जिसके पास से 5 हजार 600 रुपये के जाली नोट जब्त किए गए है।
थानाधिकारी नरेन्द्र खीचड़ ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि विद्याधर नगर के मार्केट में जाली नोट की सप्लाई की फिराक में एक युवक घूम रहा है। Police ने सूचना के आधार पर विद्याधर नगर कब्रिस्तान के पास संदिग्ध को धर-दबोचा। जिसके पास से 100-200 रुपए के 5 हजार 600 के जाली नोट मिले हैं। पूछताछ में सामने आया है कि जाली नोट देने वाला ज्ञानचंद उर्फ हरिकृष्ण महाजन उसका गुरु है। उसने ही डिलीवर करने के लिए जाली करेंसी दी थी। Police ने नाम सामने आने पर आरोपित ज्ञानचंद उर्फ हरिकृष्ण महाजन के सम्भावित ठिकानों पर दबिश की जा रही है।
—————
(Crimes Of India)

