
जयपुर, 25 नवंबर (Crimes Of India) । जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) ने स्पेशल Police कमिश्नर राहुल प्रकाश के सुपरविजन में बड़ी कार्रवाई करते हुए बाईस से अधिक हुक्का बार छापेमारी कर भारी मात्रा में हुक्का फलेवर जब्त किया है। सीएसटी टीम ने जयपुर के बाईस क्लबों को सील किया है। स्पेशल Police कमिश्नर राहुल प्रकाश ने सोमवार की देर रात्रि को शहर में अलग-अलग जगहों पर क्लबों के नाम पर चले रहे हुक्का बारों पर दबिश दी।
राहुल प्रकाश ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी नशे के लत की ओर अग्रसर हो रहीं है। युवाओं को नशे की लत से दूर करने के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया है जो आगामी आदेश तक जारी रहेंगा। यह विशेष अभियान जयपुर की नाइट लाइफ को स्वच्छ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस अभियान के तहत कई अवैध हुक्का बार को सील कर दिया है। छापे मार कार्रवाई के दौरान कई हुक्का बार ऐसे सामने आए जिन पर पूर्व में कार्रवाई की गई थी। लेकिन हुक्का बार संचालक फिर से सक्रिय हो गए और हुक्का पिलाना शुरु कर दिया।
—————
(Crimes Of India)

