ऑनलाइन फ्रॉड में फंसे 30 हजार रुपये साइबर क्राइम टीम ने कराए वापस

Cyber Crime  टीम को धन्यवाद जताते पीडित आशीष यादव।

मीरजापुर, 5 दिसंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के मीरजापुर में थाना कोतवाली देहात की Cyber Crime टीम ने सूझबूझ दिखाते हुए ऑनलाइन फ्रॉड में गंवाए गए 30 हजार रुपये पीड़ित के खाते में सफलतापूर्वक वापस करा दिए। ग्राम जमुनहिया निवासी अशोक कुमार के पुत्र आशीष यादव ने 12 सितंबर को एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 30,000 रुपये की धोखाधड़ी की गई है।

वरिष्ठ Police अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में कोतवाली देहात Cyber Crime टीम ने मामले की जांच तेज की।

प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्र ने बताया,

तकनीकी विश्लेषण और बैंकिंग प्रक्रिया के माध्यम से टीम ने फ्रॉड की राशि पर कार्रवाई करते हुए पूरे 30,000 रुपये आवेदक स्व. अशोक कुमार के पुत्र के खाते में रिफंड करा दिए।

धनराशि वापस मिलने पर गुरूवार को आशीष यादव थाने पहुंचे और Police अधिकारियों तथा Cyber Crime टीम की सराहना करते हुए धन्यवाद जताया।

—————

(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/notorious-intoxicated-drug-smugglers-64-32-grams-of-chitta-recovered-in-noorpur/"class="relpost-block-single" >

नूरपुर में कुख्यात नशा तस्कर गिरफतार, 64.32 ग्राम चिट्टा बरामद

प्रयागराज: पच्चीस हजार का ईनामी बदमाश Arrested

फतेहपुर Police ने नाै कुंतल अवैध पटाखा किया बरामद, दो Arrested

Leave a Comment

Read Next