साइबर अपराधियों ने एपीके फाइल से मोबाइल हैक कर खाते से निकाली 2.70 लाख की रकम

साइबर अपराधियों ने एपीके फाइल से मोबाइल हैक कर खाते से निकाली 2.70 लाख की रकम

गाजियाबाद, 8 अक्टूबर (Crimes Of India News) । साइबर अपराधियों ने एपीके फाइल से मोबाइल हैक कर एक व्यक्ति के खाते से पौने तीन लाख रुपये निकाल लिया। पीड़ित के बेटे ने मोबाइल देखा तो खाते से रकम कटने का पता चला। ट्रांजेक्शन को लेकर उनके पास कोई ओटीपी नहीं आया। इस मामले मे मसूरी थाना Police का कहना है कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इंद्रगढ़ी डासना देहात की एनटीपीसी कॉलोनी में रहने वाले वेदप्रकाश के अनुसार उनका खाता केनरा बैंक की गोविंदपुरम शाखा में है। 30 सितंबर की शाम उनके मोबाइल पर पीएम योजना की एपीके फाइल आई। यह फाइल उन्हें भारतीय किसान युवा जागरूक संगठन नाम के वॉट्सऐप ग्रुप के माध्यम से मिली थी।

इस ग्रुप में उन्हें धर्मवीर सिंह नामक व्यक्ति द्वारा जोड़ा गया था और एपीके फाइल किसी अनजान नंबर से ग्रुप पर डाली गई थी। गलती से उन्होंने फाइल को डाउनलोड कर लिया। इसके बाद उनके मोबाइल में बिना अनुमति के कई नए सर्विसेज के लॉगिन और एक्टिवेशन मैसेज आने लगे, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। चार अक्तूबर की रात करीब 11 बजे उनके बेटे ने मोबाइल देखा तो मोबाइल हैक होने का पता चला। तब तक उनके खाते से 2.70 लाख रुपये निकाले जा चुके हैं। वेदप्रकाश का कहना है कि उनके मोबाइल पर किसी भी प्रकार का मैसेज नहीं आया। एसीपी मसूरी लिपि नगायच का कहना है कि शिकायत के आधार पर आज रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। जालसाजों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।

—————

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Leave a Comment

Read Next