साइबर अपराधियों ने खाते से निकाली रकम

प्रतीकात्मक छवि

गौतमबुद्ध नगर, 17 अक्टूबर (Crimes Of India News) । थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के खाते से अज्ञात साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन एक लाख 69 हजार रुपये निकाल लिए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर Police मामले की जांच कर रही है।

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि विकास कुमार सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी सेक्टर -1 ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका एचडीएफसी बैंक में खाता है। पीड़ित के अनुसार 15 अक्टूबर को अज्ञात बदमाशों ने उनके खाते से ऑनलाइन 1 लाख 69 हजार रुपये निकाल लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार न तो उन्होंने किसी को ओटीपी दी थी, न ही अपने बैंक के संबंधित जानकारी दी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर Police मामले की जांच कर रही है।

—————

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Leave a Comment

Read Next