साइबर पुलिस बनी मददगार- ऑनलाइन ठगी के 40 हजार और गुम हुआ मोबाइल पीड़ित को वापस दिलाई

मोबाइल फोन और राशि पीडित विकास कुमार पटेल को सौंपती Police ।

मीरजापुर, 19 नवंबर (Crimes Of India) । मीरजापुर जिले की थाना कछवां की साइबर Police टीम ने ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए युवक की पूरी 40,000 रुपये की धनराशि और गुम हुआ मोबाइल (कीमत 13,990 रुपये) बरामद कर उसे वापस किया। पीड़ित ने Police टीम की तत्परता और सफलता की सराहना की।

ग्रामीण विकास कुमार पटेल, निवासी ग्राम नारायणपुर, जमुआ ने 4 नवंबर को साइबर सेल कछवां में शिकायत दर्ज कराई थी कि साइबर ठगों ने कई बार में उसके खाते से कुल 40 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए हैं। साथ ही उसका मोबाइल फोन भी गुम हो गया है। शिकायत प्राप्त होने के बाद मामला एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज कर साइबर सेल ने जांच शुरू की।

वरिष्ठ Police अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन तथा अपर Police अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में साइबर टीम ने तकनीकी जांच और ट्रांजैक्शन ट्रैकिंग करते हुए 18 नवंबर को पीड़ित की संपूर्ण धनराशि और उसका मोबाइल बरामद कर लिया। Police ने फोन और राशि सुरक्षित रूप से बुधवार को विकास कुमार पटेल को सौंप दी। पैसे और मोबाइल वापस पाकर पीड़ित ने थाना कछवां पहुकर प्रभारी निरीक्षक थाना कछवां अमरजीत चौहान और साइबर सेल काे धन्यवाद व्यक्त किया। टीम ने पीड़ित को साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सावधानियां भी बताईं और अन्य लोगों को भी जागरूक करने का आह्वान किया।

—————

(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/murder-of-businessman-due-to-illicit-relationship-revealed-within-36-hours/"class="relpost-block-single" >

अवैध संबंध के चलते हुई थी व्यापारी की Murder , 36 घंटे में खुलासा

आईजीएमसी फर्जी सैंपल मामला: Police जांच तेज, कर्मचारी संघ की सख्त कार्रवाई की मांग

टीवी एंकर अंजना ओम कश्यप के खिलाफ शिमला में एफआईआर दर्ज

Leave a Comment

Read Next