
जींद, 2 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Cyber Crime थाना Police टीम ने ऑनलाइन ट्रेडिंग एप (टीकेटी ड्रीम सिंगापुर एप) के माध्यम से लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी गुरजीत सिंह निवासी पटियाला को Arrested किया है। गुरूवार को जानकारी देते हुए साइबर थाना के प्रबंधक निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि गांव दबलैन निवासी अनिल कुमार निवासी ने Police को दी शिकायत में बताया था कि फेसबुक पर कृतिका अरोड़ा महिला की आईडी से परिचय हुआ। जिसने खुद को आईटी कंपनी की कर्मचारी बताते हुए (टीकेटी ड्रीम सिंगापुर एप) नामक ऐप पर ऑनलाइन ट्रेडिंग करने का झांसा दिया।
शिकायतकर्ता ने ऐप पर बने फर्जी खातों में अलग-अलग तिथियों पर कुल आठ लाख 90 हजार रुपये जमा कर दिए। जब उसने पैसे वापस निकालने की कोशिश की तो धोखाधड़ी का पता चला। जिसकी शिकायत पर थाना Cyber Crime जींद में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान संदिग्ध बैंक खातों की जानकारी जुटाकर आरोपित कुनाल खेड़ा, पवन कुमार व शबनीत कौर को Arrested किया गया।
Police पूछताछ में गुरजीत सिंह का नाम सामने आया। Police ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपित गुरजीत सिंह को Arrested किया। आरोपित ने ठगी की रकम में से पांच हजार रुपये नकद अपने घर से बरामद करवाए। आरोपित को अदालत में पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। Police अधीक्षक कुलदीप सिंह ने कहा कि जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और लोगों से अपील है कि किसी भी लालच या झांसे में आकर ऑनलाइन निवेश न करें।
—————
(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

