साइबर अपराधी ने झांसे में फंसाकर रिटायर्ड कर्नल के खाते से निकाले 28 लाख 87 हजार रुपये

प्रतीकात्मक छवि

नोएडा, 15 नवंबर (Crimes Of India) । नोएडा सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 28 में रहने वाले एक रिटायर्ड कर्नल को फोन करके अज्ञात साइबर Criminal ने आईजीएल गैस कंपनी का कर्मचारी बनकर गैस का बिल जमा न हाेने और कनेक्शन काटने की बात कही। जालसाज के झांसे में आकर उन्हाेंने जैसे ही एपीके फाइल अपलोड किया, उनका मोबाइल फोन हैक कर लिया गया। इसके बाद साइबर ठग ने उनके बैंक खाते से 28 लाख 87 हजार रूपये निकाल लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर Police मामले की जांच कर रही है।

अपर Police उपायुक्त Cyber Crime शैव्या गोयल ने शनिवार काे बताया कि बीती रात को सेक्टर 28 में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल गोपाल कनाल ने अपनी शिकायत में बताया कि 7 नवंबर को उनके पास राहुल नामक एक व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को आईजीएल कंपनी का कर्मचारी बताते हुए कहा कि आपका आईजीएल गैस का बिल जमा नहीं हुआ है। आप तुरंत बिल जमा कर दो, नहीं तो कनेक्शन कट जाएगा। पीड़ित के अनुसार कनेक्शन काटने की बात पर वह डर गए। उन्होंने उसकी बात पर विश्वास किया। उसने कहा कि आप ऑनलाइन बिल जमा कर दीजिए। पीड़ित के अनुसार आरोपित ने उसे झांसे में लेकर एक एपीके फाइल अपलोड करवाया। जैसे ही उन्होंने फाइल अपलोड किया उसने उनका मोबाइल फोन हैक कर लिया। मोबाइल फोन की सहायता से उनके बैंक की जानकारी हासिल कर, उनके खाते से कई बार में 28 लाख 87 हजार 142 रूपये निकाल लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार 10 नवंबर को उन्हें अपने साथ हुई Cyber Fraud का पता चला। उन्होंने बैंक में जाकर सूचना दी।

अपर उपायुक्त ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर बीती रात मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना Cyber Crime Police मामले की जांच कर रही है।

—————

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Related posts:

CRIMEsofindia.com/criminal-wanted-in-tractor-theft-incident-carrying-reward-of-rs-25000-arrested/"class="relpost-block-single" >

ट्रैक्टर चोरी की घटना में वांछित 25,000 रुपये का इनामी बदमाश Arrested

मणिकर्ण में चरस के साथ नेपाली व्यक्ति Arrested

शिमला में क्वार्टर का ताला तोड़कर दो लाख रुपये चोरी

Leave a Comment

Read Next