एडी बेसिक कार्यालय के वरिष्ठ सहायक के बैंक खाते से साइबर ठग ने उड़ाए 80 हजार

Cyber Crime

मुरादाबाद, 09 नवम्बर (Crimes Of India) । मुरादाबाद महानगर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के हिमगिरि काॅलोनी निवासी एडी बेसिक कार्यालय वरिष्ठ सहायक के बैंक खाते से साइबर ठग ने 80 हजार उड़ा लिए। मामले थाना सिविल लाइन Police ने केस दर्ज कर लिया है।

सिविल लाइंस के हिमगिरी कॉलोनी निवासी याकूब अली ने सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराए केस में बताया कि वह मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा ऑफिस में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि बीती 26 जून की दोपहर करीब तीन बजे वह चाय पीने दुकान पर गए थे। मोबाइल कार्यालय में छोड़ आए थे। थोड़ी देर बाद नासिर ने अपना मोबाइल मंगवाया तो उनके खाते से दूसरे खाते में रुपये ट्रांसफर होने के तीन मैसेज आए थे जिसमें 38-38 हजार दो बार और तीसरी बार 4003 रुपये ट्रांसफर किए गए थे। यह रकम यूपीआई के जरिए दूसरे खाते में ट्रांसफर किए गए थे। थाना सिविल लाइन इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना ने बताया कि थाना Cyber Crime Police द्वारा जांच की जा रही है।

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Related posts:

CRIMEsofindia.com/amanatullah-who-made-false-call-of-sitapur-bomb-blast-arrested/"class="relpost-block-single" >

सीतापुर : बम ब्लास्ट की झूठी काॅल करने वाला अमानतुल्लाह Arrested

फॉर्च्यूनर कार से टकराई कूड़ा गाड़ी, नेता ने तान दी सफाई कर्मी पर पिस्टल

सोनभद्र में 78 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफतार

Leave a Comment

Read Next