
मुरादाबाद, 01 दिसम्बर (Crimes Of India) । साइबर ठगों ने महिला डॉक्टर का मोबाइल हैक कर उनके खाते से 8.50 लाख रुपये उड़ा लिए हैं। हैरानी की बात है कि महिला डॉक्टर ने न किसी को ओटीपी बताया और न खाते की जानकारी किसी से शेयर की, बावजूद इसके उनके खाते से रकम उड़ा ली गई। सिविल लाइंस थाने की Police ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल की मदद से इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी निवासी डॉ. पारुल बेनिवाल ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि वह संभल में तैनात हैं। इंडियन बैंक में उनका खाता है। आठ अगस्त 2025 को उन्होंने अपना फोन चेक किया तो पता चला कि रात 12 बजे से सुबह आठ बजे के बीच उनके खाते से 8.50 लाख रुपये किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। यह रकम कई बार डॉक्टर ने न तो किसी को ओटीपी बताया और न शेयर की खाते की जानकारी में ट्रांसफर की गई है। डॉ. पारुल का कहना है कि उन्होंने न तो किसी को कोई डिटेल शेयर की और न ही कोई ओटीपी बताया, फिर भी उनके खाते से रकम किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गई है। लगता है कि साइबर ठगों ने उनका मोबाइल हैक करने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया है।
पीड़िता ने इस मामले की शिकायत साइबर सेल में की थी। अब एक माह बाद Police ने उनकी तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की है।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साइबर सेल की मदद से सिविल लाइंस थाने की Police इस मामले में जांच आगे बढ़ा रही है।
(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

