साइबर ठगों ने फल विक्रेता से खाते में ट्रांसफर करा लिए 50 हजार रुपये

Cyber Fraud : फेरी लगाने वाले युवक को बैंककमी बताकर उड़ाए 1.39 लाख रुपये

मुरादाबाद, 20 नवम्बर (Crimes Of India) । मुरादाबाद जिले के थाना पाकबड़ा क्षेत्र में साइबर ठगों ने फल विक्रेता से 50 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। थाना Police ने मामले में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कर साइबर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।

पाकबड़ा के रतनपुर कलां निवासी फल विक्रेता रंजीत ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि 22 नवंबर को उसके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने उसे रंजीत का रिश्तेदार बताकर बातचीत की। परिवार के लोगों का हाल चाल भी जाना। इसके बाद आरोपी ने जरूरत बताते हुए अलग-अलग खातों में पचास हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। रकम ट्रांसफर कराने के बाद रंजीत ने उस नंबर पर कॉल की तो नंबर बंद था। थाना पाकबड़ा प्रभारी योगेश कुमार मावी ने बताया कि साइबर सेल की मदद से फल विक्रेता की रकम वापस कराने का प्रयास किया जा रहा है।

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Leave a Comment

Read Next