
कानपुर, 17 नवंबर (Crimes Of India) । अनवरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डी-2 गैंग का शूटर और Historysheeter एजाजुद्दीन उर्फ सबलू के गुर्गे इरफान चूड़ी वाले को Police ने Arrested किया है। इसके बाद करीब एक किलोमीटर लंबा पैदल जुलूस निकालकर इलाकाई लोगों में सुरक्षा का एहसास कराया। जेल में बंद सबलू ने एक व्यक्ति से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। पति को Historysheeter से बचाने के लिए महिला ने इरफान को एक लाख रुपये दिए थे। पीड़िता की तहरीर पर Police ने आरोपित को Arrested किया है।
Police उपायुक्त मध्य श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि कमिश्नरेट के सेंट्रल ज़ोन में पिछले तीन दिनों में 50 से अधिक अपराधियों का सत्यापन किया गया है। जिन अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है, उन्हें थानों पर बुलाकर जांच एवं सत्यापन की कार्रवाई की गई। इसी क्रम में सोमवार को इरफ़ान चूड़ी वाले को Arrested किया गया है।
इस प्रकरण में Trial दर्ज कर उसे Arrested कर जेल भेज दिया गया है। जिस स्थान से उसने कॉल कर फिरौती मांगी थी, वहां भी जांच की गई। Police कमिश्नर के निर्देशानुसार सेंट्रल ज़ोन में अपराध और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी है। शेष अभियुक्तों की Arrested ी व सत्यापन के लिए टीमें सक्रिय रूप से काम कर रही हैं और उनकी हर गतिविधि पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
(Crimes Of India) / रोहित कश्यप

