दंतेवाड़ा : जादू-टोने के शक में ग्रामीण पर कुल्हाड़ी से वार करने वाले दो आराेपित गिरफ्तार

कुल्हाड़ी से वार करने वाले दो आराेपित Arrested

दंतेवाड़ा, 19 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र अंर्तगत कुटरेम गांव में दो युवकों ने घर के आंगन में सो रहे ग्रामीण की जादू-टोने के शक में कुल्हाड़ी से उसके गले पर तीन बार वार किया, वह मर गया है, सोचकर दाेनाे आराेप‍ित युवक वहां से भाग निकले। हालांकि, ग्रामीण की जिंदगी बच गई । Police ने इस मामले में शामिल दोनों आरोपितों आज रविवार काे Arrested कर इनके कब्जे से Murder के प्रयास में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली है।

Police से मिली जानकारी के अनुसार, वारदात 16 अक्टूबर को कुटरेम गांव में हुई, जब हुर्रा कड़ती अपने घर के आंगन में सो रहा था। इसी बीच अज्ञात 2 युवक पहुंचे और कुल्हाड़ी से उसके गले पर तीन बार वार कर भाग गए। इसी बीच चिल्लाने की आवाज सुनकर युवक की पत्नी मल्ले कड़ती बाहर आई । जोर-जोर से आवाज लगाकर पड़ोसियों को भी बुलाया। जिसके बाद हुर्रा कड़ती को Hospital लेकर गए। जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना Police को भी दी गई। वहीं दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने थाना प्रभारी संजय यादव के नेतृत्व में एक टीम बनाई, जिसके बाद आरोपितों की तलाश के दाैरान Police ने गांव वालों से पूछताछ शुरू की। जिसके बाद Police को गांव के ही युवक भीमा कुंजाम और बामन कुंजाम पर शक हुआ। इनकी तलाश कर इन्हें हिरासत में लिया गया। जब इनसे पूछ-ताछ शुरू हुई तो इन्होंने Murder का प्रयास करने की बात स्वीकार कर ली। वहीं दोनों आरोपितों ने Police को बताया कि, हुर्रा जादू-टोना करता था। जिससे उनके परिवार के लोग बीमार पड़ रहे थे। इसी बात को लेकर उन्होंने Murder का प्रयास किया।

—————

(Crimes Of India) / राकेश पांडे

Related posts:

CRIMEsofindia.com/jind-kiln-accountant-committed-suicide-by-hanging-himself/"class="relpost-block-single" >

जींद : भट्ठा मुनीम ने फांसी लगा की आत्मMurder

रिश्वत लेते चकबंदी कार्यालय फरीदपुर का पेशकार रंगे हाथ Arrested

शराबी ने छोटे भाई काे मार डाला, आराेपित Arrested

Leave a Comment

Read Next