हमीरपुर, 4 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में कुआं पूजन में लाइसेंसी बंदूक से हर्ष Firing करने पर कोतवाली के दरोगा ने शनिवार को लाइसेंसी धारक के विरुद्ध राठ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एसआई राजबहादुर पटेल ने बताया कि मूर्ति विसर्जन में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी में अम्बेडकर चौराहा था। बताया कि पियुष राजपूत पुत्र राजेन्द्र राजपूत निवासी पठानपुरा के यहां कुआं पूजन कार्यक्रम चल रहा था। तभी उक्त कार्यक्रम में देवेन्द्र राजपूत पुत्र नृपत राजपूत निवासी वौखर थाना जरिया ने अपनी लाइसेन्सी बंदूक से हर्ष फायर किया गया। जब सूचना मिली तो मौके पर जांच पड़ताल के लिए गए। कोतवाल अमित कुमार ने शनिवार को बताया कि दरोगा ने लाइसेंसी धारक के विरुद्ध Trial दर्ज कराया है।
—————
(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

