रेल पटरियों के पास मिले दाे जनाें के शव

रेल पटरियों के पास मिले दाे जनाें के शव

बीकानेर, 19 अक्टूबर (Crimes Of India News) । बीकानेर में अलग-अलग स्थानों पर 2 लोगों के शव रेल पटरियों के पास मिले हैं। दोनों में एक की शिनाख्त हो गई है, जबकि दूसरे की पुष्टि की जा रही है। फिलहाल एक शव पीबीएम Hospital की मॉर्च्युरी में और दूसरे को देशनोक Hospital की मॉर्च्युरी में रखा है, जहां पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

समाजसेवी राजकुमार खड़गावत ने बताया कि शनिवार देर रात करीब 2 बजे एक युवक के ट्रेन की पटरियों के पास मृत अवस्था में मिलने की सूचना आई। घटना उदयरामसर रेलवे फाटक से करीब एक किलोमीटर आगे देशनोक की तरफ की है। यहां एक युवक मृत अवस्था में मिला, जो पटरियों पर कट गया। उसके पास मिले दस्तावेजों में भोला कुमार पुत्र शंकर लाल उम्र करीब 40 वर्ष निवासी उकलाना, हिसार लिखा हुआ है। ये पता लगाया जा रहा है कि मृतक भोला कुमार ही है या कोई और है। सूचना मिलने पर ख़िदमतगार खादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार सोएब व राजकुमार खड़गावत एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। देशनोक थाना व गंगाशहर थाना Police मय Police टीम की निगरानी में शव को पीबीएम Hospital मॉर्च्युरी में रखवाया।

उधर रविवार सुबह करीब 5.30 बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। ये घटना देशनोक पुलिया के नीचे रेलवे स्टेशन फाटक के पास की है। मृतक का नाम भानीराम पुत्र लिच्छूराम उम्र करीब 65 वर्ष निवासी नेहरू बस्ती देशनोक का है। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए।

ख़िदमतगार खादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार सोएब व राजकुमार खड़गावत एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। मौके पर जीआरपी Police भी पहुंची। शव को देशनोक के सरकारी Hospital की मॉर्च्युरी में रखा गया है।

—————

(Crimes Of India) / राजीव

Related posts:

CRIMEsofindia.com/the-son-stole-jewelry-after-killing-a-mother-to-repay-the-loan/"class="relpost-block-single" >

कर्ज चुकाने के लिए मां की Murder कर बेटे ने चुराए थे जेवर, Arrested

तमिलनाडु गैंग के पांच लुटेरे लखनऊ में Arrested

नशे में विवाद, मजदूर की कुल्हाड़ी मारकर Murder

Leave a Comment

Read Next