झाड़ियों में मिला नवजात का शव, कुत्तों ने नोचकर खाया एक हाथ

बरेली के शीशगढ़ क्षेत्र में झाड़ियों से बरामद नवजात शिशु का शव उठाती Police  टीम, मौके पर जुटे ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल।

बरेली, 5 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के बरेली जिले में बुधवार सुबह शीशगढ़ थाना क्षेत्र स्थित गांव बंजरिया के पास झाड़ियों में एक नवजात शिशु का शव मिला। कुत्ते उसे नोच रहे थे। जानकारी पर जब तक ग्रामीण पहुंचे शव के एक हाथ को कुत्ते खा चुके थे।

सुबह टहलने निकले एक ग्रामीण ने झाड़ियों में कुत्तों का झुंड देखा तो पास जाकर स्थिति जानने की कोशिश की। नवजात को देखकर उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत शोर मचाया और कुत्तों को वहां से भगाया। कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना चौकी बंजरिया Police को दी गई।

Police टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिक जांच में मामला देर रात का लग रहा है। फिलहाल आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस अमानवीय कृत्य को किसने अंजाम दिया।

गांव में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने दोषी को जल्द पकड़ने और सख्त सजा दिलाने की मांग की है। Police ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

शीशगढ़ थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि, एक नवजात शिशु के शव मिलने की सूचना पर हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में प्रतीत हो रहा है कि यह घटना रात के समय अंजाम दी गई। हम आसपास के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं और जल्द ही इस अमानवीय कृत्य के पीछे जिम्मेदार व्यक्ति का पता लगाकर कानूनी कार्रवाई करेंगे।

(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

Leave a Comment

Read Next