प्रयागराज में फंदे से लटका मिला युवक का शव

प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाने की फोटो

प्रयागराज, 2 दिसंबर (Crimes Of India) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अकबरपुर सल्लाहपुर मोहल्ले में मंगलवार को एक युवक का शव फंदे से लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची Police टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

Police उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि पूरामुफ्ती थाने को सूचना दी गई है कि अकबरपुर सल्लाहपुर निवासी अमित कुमार (38) पुत्र दिलीप कुमार मंगलवार की सुबह कतिपय कारणों से क्षुब्द होकर घर के अन्दर गले में फंदा डालकर लटक गया। यह जानकारी होते ही परिवार के लोग फंदे से उतारा और उपचार के लिए नजदीकी Hospital ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस सूचना पर Police टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेज दिया। Post Mortem रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा।

—————

(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

Related posts:

CRIMEsofindia.com/maulanas-wife-and-two-children-murdered-in-baghpat/"class="relpost-block-single" >

बागपत में मौलाना की पत्नी और दो बच्चों की Murder

चोरी के आरोप में तीन नाबालिग Arrested , भेजे गये बाल सुधार गृह

4 लाख 30 हजार रुपए व दो अवैध वाईक के साथ पांच साइबर Criminal Arrested

Leave a Comment

Read Next