किरोड़ीमल नगर डेम के पास संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

घटनास्थल पर छानबीन करते हुए Police

रायगढ़, 19 अक्टूबर (Crimes Of India News) । रायगढ़ शहर के किरोड़ीमल नगर डेम के पास उस समय हड़कंप मच गया जब रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने एक पुरुष का शव पड़ा देखा। सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और तुरंत इसकी खबर कोतरा रोड थाना Police को दी गई। मृतक की उम्र लगभग 43 वर्ष बताई जा रही है।

Police से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक नशे का आदी था और किरोड़ीमल नगर के समीप गोदाम दिवा क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था। कुछ लोगों ने बताया कि मृतक को अक्सर डेम और आस-पास के क्षेत्रों में घूमते हुए देखा जाता था।

घटना की सूचना मिलते ही कोतरा रोड थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। Police ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की तैयार किया जा रहा है फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, हालांकि स्थानीय लोग उसे पहचानने की कोशिश कर रहे हैं।

इस संबध में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने मीडिया को बताया कि, “मामले की जांच की जा रही है। शव की शिनाख्त और Post Mortem रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो पाएगा। अभी यह कहना जल्दबाज़ी होगी कि मौत हादसा है या कुछ और।

—————

(Crimes Of India) / रघुवीर प्रधान

Leave a Comment

Read Next