
शाहजहांपुर, 12 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में शाहजहांपुर जिले के कांट थानाक्षेत्र में बुधवार की सुबह एक वृद्ध का जला शव उसके घर के पास मिला। सूचना पर पहुंची Police और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य एकत्र किया।
कांट थाना प्रभारी राकेश कुमार मौर्या ने बताया कि गांव पटियारी निवासी दयाराम (70) का शव बुधवार को उसके ही घर के पास जली अवस्था में मिला है। पुत्र सुशील कुमार ने बताया कि उसके पिता दयाराम की मानसिक स्थिति कुछ ठीक नही थी। बीती रात को उन्हाेंने आग लगाकर जान दे दी।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को Post Mortem के लिए भेज दिया गया है। परिजन और ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।
—————-
(Crimes Of India) / अमित कुमार शर्मा

