बरेली: दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर बक्से में आठ साल के बच्चे की लाश मिली

घटना की जांच करती Police , पड़ा बक्शा

बरेली, 2 दिसंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के जनपद बरेली में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह नकटिया नदी के पास झाड़ियों में पड़े एक संदिग्ध बक्से में आठ साल के बच्चे की लाश मिली। बच्चे की बाईं आंख क्षतिग्रस्त थी, जिससे मामला और संदिग्ध लग रहा है। सूचना पर पहुंची Police तंत्र क्रिया से जाेड़कर मामले काे देख रही है।

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने और साक्ष्य जुटाए हैं। शुरुआती जांच में स्पष्ट हुआ है कि बच्चे की Murder कहीं और करके शव को यहां लाकर फेंका गया है। शरीर पर कई चोटों के निशान मिले हैं। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। Police आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और जिले व अन्य जनपदों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्टों से मिलान कराया जा रहा है।

वहीं, ग्रामीणों ने इलाके में गश्त बढ़ाने और मामले का जल्द खुलासा करने की मांग की। कुछ लोगों ने बच्चे की आंख क्षतिग्रस्त मिलने को तांत्रिक क्रिया से जोड़कर देखा है, जिसे Police जांच के एक एंगल के तौर पर परख रही है।

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि घटनास्थल को सील कर फॉरेंसिक जांच कराई गई है। मामला बेहद संवेदनशील है। Post Mortem रिपोर्ट से मौत का वास्तविक कारण और आंख क्षतिग्रस्त होने की वजह साफ होगी। Police ने लोगों से बच्चे की पहचान या किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की है। मामले की जांच के लिए अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं। ————

(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

Leave a Comment

Read Next