मुजफ्फरपुर में खेत से मिला विवाहिता का शव, गला दबाकर हत्या की आशंका

मृतका महिला पार्वती की फोटो

पटना/मुजफ्फरपुर, 23 नवम्बर (Crimes Of India) । Bihar में मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र स्थित दाऊद छपरा गांव में रविवार शाम एक विवाहित महिला का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद किया गया। शव गांव के दो खेतों के बीच पड़ा मिला, जिसकी पहचान स्थानीय निवासी पार्वती कुमारी (25 वर्ष) के रूप में हुई है।

शुरुआती जांच में Police ने इसे गला दबाकर की गई Murder का मामला माना है, क्योंकि मृतका के गले पर गहरे दबाव के निशान पाए गए हैं। Police के अनुसार, ग्रामीणों ने महिला का शव देखने के बाद तुरंत मीनापुर थाना Police को सूचना दी। सूचना पाकर इंस्पेक्टर राम इकबाल प्रसाद के नेतृत्व में Police टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेज दिया।

पांच वर्ष पूर्व हुई थी शादी, दो साल की है बेटी

ग्रामीणों ने बताया कि पार्वती की शादी दिसंबर 2020 में गरहा के पटियासा गांव में हुई थी। उसकी दो वर्ष की एक बेटी भी है। परिजनों के अनुसार वह अक्सर मायके और ससुराल के बीच आती-जाती रहती थी। मृतका एक किसान परिवार से थी।

प्रेम-प्रसंग का एंगल भी खंगाल रही Police

मीनापुर थानेदार राम इकबाल प्रसाद ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि Police विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। शुरुआती इनपुट और कुछ सूत्रों की जानकारी के आधार पर अवैध संबंध या प्रेम प्रसंग को लेकर Murder किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

Police अधिकारियों का कहना है कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा और दोषियों को Arrested ी के दायरे में लाया जाएगा। Police परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि घटना के पीछे की वजह स्पष्ट हो सके।————

(Crimes Of India) / गोविंद चौधरी

Leave a Comment

Read Next