
हमीरपुर, 08 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले में कुरारा थाना क्षेत्र में एक अधेड़ का शव शनिवार को झलोखर गांव से खिरवा गांव जाने वाले रास्ते पर पुलिया के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीओ सदर राजेश कमल ने बताया कि मृतक की पहचान कुरारा निवासी जाकिर (45)पुत्र साबिर के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने झलोखर गांव के अखाड़ा आश्रम के सामने सड़क किनारे पुलिया के पास जाकिर का शव मिला है। इस जानकारी पर तुरंत थाना Police मौके पर पहुंची। Police ने शव की शिनाख्त कर पंचनामा भरकर Post Mortem के लिए भेजा। मृतक के भतीजे ने पूछताछ में बताया कि चाचा जाकिर की शादी करीब 20 साल पहले हुई थी, लेकिन पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। उनकी कोई संतान नहीं थी। वह कई वर्षों से बाहर रहकर मजदूरी करता था और करीब एक महीने पहले ही कस्बे में लौटकर आया था। भतीजे के अनुसार, मृतक जाकिर ने अपने हिस्से का मकान बेच दिया था, जिसके बाद वह कांशीराम कॉलोनी में अस्थायी रूप से रहता था और सब्जी विक्रेताओं के यहां काम करता था। उसका ठिकाना निश्चित नहीं था। Police ने मृतक के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है और मौत के कारणों की जांच की जा रही है। Post Mortem की रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी।
—————
(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

