
गौतमबुद्ध नगर, 6 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के नोएडा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (निम्स) से कल से लापता बुजुर्ग मरीज का शव गुरुवार शाम को Hospital परिसर में ही मिला है। बताया जा रहा है कि तीसरी मंजिल से गिरने के कारण उनकी मौत हुई है। बुधवार से वह लापता थे। परिवार के लोगों का आरोप है कि Hospital प्रबंधन की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। परिजन ने इस मामले में Police से शिकायत की है। Police मामले की जांच कर रही है।
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जेवर के भटपुरा मोहल्ला निवासी शकील ने बताया है कि उनके पिता शहीद (85) ने 31 अक्टूबर को लूज मोशन की परेशानी होने पर कैंप में दिखाया था। उसके बाद उन्हें Hospital में भर्ती कराया गया था। बुधवार से वह Hospital से लापता हो गए थे। परिवार के लोगों ने काफी देर तक उनकी तलाश की। इसके बाद भी वृद्ध का कोई सुराग नहीं लगा। उन्होंने दनकौर कोतवाली में भी उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। आज Hospital से परिवार के लोगों को सूचना मिली की उनके पिता का शव Hospital परिसर में ही पड़ा है। उसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे।
उन्होने बताया कि शहीद Hospital की तीसरी मंजिल पर भर्ती थे। उन्होंने आरोप लगाया कि यहीं से गिरने से उनकी मौत हुई है। घटना के बाद Hospital की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि जिस वॉर्ड में बुजुर्ग भर्ती थे, वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। मृतक के परिजनों ने सवाल किया है कि वॉर्ड में तैनात कर्मचारी उस समय कहां थे। उनके गुमशुदा होने के करीब 26 घंटे बाद Hospital परिसर में ही शव मिला है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के मुख्य कारणों का पता चल पाएगा।
—————
(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

