सिरसा, 28 सितंबर (Crimes Of India News) । सिरसा जिले के डबवाली निवासी लापता जितेंद्र शर्मा का शव शनिवार देर रात को राजस्थान नहर से बरामद कर लिया गया है। शव को Post Mortem के लिए डबवाली के नागरिक Hospital में रखवाया गया है। उल्लेखनीय है कि बीते गुरुवार रात को जितेंद्र शर्मा लापता हो गया था। जितेंद्र की आखिरी लोकेशन राजस्थान कनाल पर मिली थी। उसका मोबाइल व अन्य सामान भी नहर की पटरी से मिला था। बताया जा रहा है कि आत्मMurder से पहले जितेंद्र ने एक वीडियो बनाकर परिजनों को भेजी, जिसमें ससुरालजनों पर तंग करने का आरोप लगाया था। जितेंद्र के पिता अशोक कुमार ने Police थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। साथ ही Police को दर्ज करवाई शिकायत में आरोप लगाया कि उसके ससुलरालजन उसे प्रताडि़त कर करते हैं और कथित पारिवारिक विवाद का भी आरोप लगाया।
मोबाइल लोकेशन के आधार पर Police ने गोताखोरों की मदद से जितेंद्र की राजस्थान कनाल में तलाश शुरू कर दी। शनिवार देर रात को मसीता हैड से गोताखोरों ने जितेंद्र का शव नहर से बाहर निकाला। पीडि़त अशोक कुमार ने बताया कि जितेंद्र के ससुराल वाले पिछले कुछ समय से डबवाली के फ्रेंडस कॉलोनी में रह रहे हैं और जितेंद्र के साथ उनका विवाद चल रहा है। ससुरालियों ने पुत्रवधू को भी जितेंद्र के खिलाफ उकसाया और बच्चों को भी उसके प्रति घृणा उत्पन्न कर दी। वह उनके घरेलू मामलों में भी दखलअंदाजी करते थे। जिससे जितेंद्र तंग आ गया था। बताया जा रहा है कि जितेंद्र ने अंतिम बार अपने घर पर कॉल की और वीडियो भेजी। उस वीडियो में जितेंद्र ने कहा कि मैं मर रहा हूं, ये मेरी अंतिम वीडियो है। बहनों से कहा कि बुजुर्ग मां-बाप का ख्याल रखना। जितेंद्र डबवाली में खाद-बीज की दुकान करता था। उसकी दो बेटियां है और पिता अशोक कुमार एग्रीकल्चर विभाग से रिटायर्ड है। अब Police शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई कर रही है।
—————
(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

