अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

अज्ञात व्यक्ति की लाश

रायगढ़, 19 नवंबर (Crimes Of India) । शहर के इतवारी बाजार के निर्माणाधीन ऑक्सीजोन गार्ड रूम में आज बुधवार दोपहर एक अज्ञात पुरुष उम्र करीब 50 वर्ष का शव पड़े होने की सूचना कोतवाली Police को मिली। कोतवाली Police मौके पर पहुंची और शव का निरीक्षण किया।

शव के निरीक्षण पर मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। Police ने मृतक के वारिसानों का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है। मृतक के शव को केजीएच के मरच्युरी रूम में रखवाया गया है।

कोतवाली Police ने मृतक के परिजनों के पतासाजी की जा रही है । साथ ही मृतक के फोटोग्राफ विभिन्न व्हाटसअपग्रुप में शेयर किया गया है, जिससे वारिशान को सूचना मिल सके और वे थाना कोतवाली में संपर्क करें ।

—————

(Crimes Of India) / रघुवीर प्रधान

Related posts:

CRIMEsofindia.com/police-busted-8-quintals-of-illegal-firecrackers-hidden-in-a-furniture-shop/"class="relpost-block-single" >

फर्नीचर की दुकान में छिपा रखा था 8 कुंतल अवैध पटाखा, Police ने किया भंडाफोड़

एसएमएस Hospital का न्यूरो सर्जरी विभाग का एचओडी रिश्वत लेते ट्रेप

रक्सौल में 25 ग्राम स्मैक के साथ चार कारोबारी Arrested

Leave a Comment

Read Next