
बांदा, 2 दिसंबर (Crimes Of India) । पैलानी थाना क्षेत्र के पैलानी कस्बे में मंगलवार को सुबह करीब 9 बजे केन नदी में एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उतराता हुआ मिला। पैलानी डेरा के नाविक राजेश ने शव को नदी में देखा और अपनी नाव से किनारे लाकर Police को सूचना दी।
सूचना पर थाना प्रभारी राजेश कुमार वर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। Police ने आसपास के सिंधनकला, गुरगवां, पैलानी, पडो़हरा, मरझा और अदरी सहित कई गाँवों के लोगों से युवक की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।
Police के अनुसार युवक जूते-मोजे और कपड़े पहने हुए था तथा उसका एक बैग नदी के दूसरी ओर मिला है। बैग से किसी भी तरह का पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ है। मौके पर पहुँची फोरेंसिक टीम ने सैंपल एकत्र कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए।
थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के नाक से खून बह रहा था, जिसकी वजह का पता Post Mortem रिपोर्ट से ही चल सकेगा। उन्होंने कहा कि शव की शिनाख्त और Post Mortem रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।
—————
(Crimes Of India) / अनिल सिंह

