
मीरजापुर, 20 अक्टूबर (Crimes Of India News) । ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के महुगढ़ी गांव स्थित हनुमान मंदिर धर्मशाला में सोमवार को प्रयागराज जिले के एक अधेड़ का शव सोमवार को मिला है।
मृतक की पहचान मोती आदिवासी (50) निवासी बरहुला गांव, थाना कोरांव, प्रयागराज के रूप में हुई है। वह तीन माह पूर्व अहमदाबाद में मजदूरी करने गया था।
एसआई शिवाकांत पांडेय ने बताया कि
मृतक के पुत्र शास्त्री कुमार आदिवासी ने बताया कि 16 अक्टूबर को पिता से अंतिम बार फोन पर बात हुई थी। उन्होंने बताया था कि उन्हें बुखार है और 17 अक्टूबर को घर के लिए रवाना होंगे। रविवार तक घर पहुंचने की बात कही थी, लेकिन वे नहीं पहुंचे। सोमवार सुबह हनुमान मंदिर के धर्मशाला में शव मिलने पर ग्रामीणों और पुजारी ने Police को सूचना दी। मौके पर पहुंची Police ने मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड से पहचान कर परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी रानी देवी और पुत्र मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की।
एसआई शिवाकांत पांडेय ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी भी तरह की चोट का निशान नहीं मिला है। मौत का कारण Post Mortem रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
————
(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

