
शिमला, 11 अक्टूबर (Crimes Of India News) । राजधानी शिमला के शानन क्षेत्र में खड़ी एक कार में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के मोबाइल और दस्तावेज कार से गायब मिले हैं। मृतक की पहचान ठियोग तहसील के मालेड़ी निवासी विनोद कंवर (पुत्र लाल सिंह) के रूप में हुई है। Police ने मामले की जांच शुरू कर दी है। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस मौत पर परिजनों ने गंभीर सवाल उठाए हैं और Murder की आशंका जताई है।
मामले से जुड़ी जानकारी के अनुसार विनोद कंवर को 8 अक्तूबर की रात शानन के पास उनकी कार (नंबर HR03H-4003) में अचेत अवस्था में पाया गया था। सूचना मिलते ही स्थानीय Police ने विनोद को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विनोद के चाचा सुभाष ने Police को दी शिकायत में बताया कि उन्हें यह सूचना उनके भाई लाल सिंह से मिली थी। जब वह Hospital पहुंचे तो डॉक्टरों ने विनोद की मौत की पुष्टि की। सुभाष ने बताया कि Police ने Post Mortem करवाया और बयान दर्ज किए। उन्होंने कहा कि विनोद हमेशा अपने साथ मोबाइल फोन रखता था, लेकिन घटना स्थल से कोई फोन, पर्स या दस्तावेज बरामद नहीं हुआ। शव पर किसी चोट का निशान नहीं मिला, हालांकि उसकी नाक के दाईं ओर से खून बह रहा था।
परिजनों का कहना है कि उन्हें शक है कि विनोद के साथ कार में कोई अज्ञात व्यक्ति मौजूद था, जो बाद में वहां से फरार हो गया और उसका फोन भी ले गया। उनका आरोप है कि इसी व्यक्ति की लापरवाही से विनोद की जान गई, क्योंकि उसने न तो समय रहते Hospital पहुंचाया और न ही किसी को सूचना दी।
Police के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इस संबंध में Police थाना संजौली में Indian Judicial Code की धारा 106(1) और 238 के तहत दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
—————
(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

