युवक का शव खेत में मिला, परिजनाें ने जताई हत्या की आशंका

हमीरपुर, 12 नवम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक का शव मिला। परजिनों ने Murder की आशंका जताई। Police की प्रथमदृष्ट्या जांच में मामला आत्मMurder का प्रतीत हो रहा है, तो वही मृतक के परिजनों ने Murder की आशंका जताई है।

थाना प्रभारी योगेश कुमार तिवारी ने बताया कि इमिलिया गांव निवासी कुलदीप कुशवाहा (25) का शव खेत में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने शव को देखकर परिजनों और Police काे सूचित किया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने लाश को देखकर रोना—पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच सूचना पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल की जांच की। फील्ड यूनिट ने मौके से देशी शराब का क्वार्टर, डिस्पोजल ग्लास, नमकीन के पैकेट, गुटखा,बीड़ी सहित कुछ दवा भी बरामद किया है। परिजनों ने बेटे Murder की आशंका जताई है।

थाना प्रभारी ने बताया क शव को Post Mortem भेजकर रिपोर्ट के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।————-

(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

Related posts:

Leave a Comment

Read Next