दीघा के झाउ वन से संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी

रहस्यमई शव दीघा में

पूर्व मेदिनीपुर, 16 अक्टूबर (Crimes Of India News) ।

दीघा के ओशियाना घाट के पास झाउ जंगल के भीतर से बुधवार एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। समुद्र तट पर सैर और स्नान कर रहे पर्यटकों ने झाड़ियों में कुछ पड़ा देखा। पहले उन्हें लगा कि शायद कोई बोरा या कपड़ा पड़ा है, लेकिन नजदीक जाकर देखने पर सभी दंग रह गए—वहां एक व्यक्ति का शव था।

सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत Police को खबर दी। दीघा थाने की Police मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर थाने ले गई। घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू कर दी गई है।

Police सूत्रों के अनुसार, मृतक के पास से एक बैग मिला है, जिसमें कुछ कपड़े और एक कीटनाशक की बोतल पाई गई है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत जहर (विष) सेवन से हुई हो सकती है। हालांकि, Police पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि करेगी।

—————

(Crimes Of India) / अभिमन्यु गुप्ता

Related posts:

CRIMEsofindia.com/history-sheeter-shot-dead-over-old-rivalry-in-banda/"class="relpost-block-single" >

बांदा में पुरानी रंजिश को लेकर Historysheeter की गोली मारकर Murder

औरैया में खेत की मेड़ के विवाद में महिला पर फावड़े से हमला, नाक कटी, दो आरोपित Arrested

सिरसा: सडक़ हादसों में तीन की मौत, तीन घायल

Leave a Comment

Read Next