
लखनऊ, 6 दिसंबर (Crimes Of India) । माल थाना क्षेत्र के अमलौली गांव में शनिवार सुबह एक युवक का शव आम के बाग में संदिग्ध हालात में मिला। Police शव की शिनाख्त कर मामले की जांच में जुट गई। Police ने एक युवक को हिरासत में लिया है।
माल थाना प्रभारी नवाब अहमद ने बताया कि मृतक की पहचान महेंद्र गुप्ता (35) निवासी अमलौली गांव के रूप में हुई, जो दो दिन से लापता थे। शनिवार सुबह टहलने निकले लोगों ने शव देखा और Police को सूचना दी। Police ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। Police काे शव के पास ही शराब की पुड़िया और पानी मिला था।
पूछताछ में परिजनों ने Police को बताया है कि महेंद्र ने शुक्रवार को अपने छोटे भाई धीरज को कॉल कर कहा था कि चचेरे बहनोई के भाई शुभम गुप्ता के चार लोगों ने उसे जहर पिला दिया है। कॉल के दौरान उसकी आवाज अस्पष्ट थी और वह रो रहा था। परिजनों ने रातभर तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार काे उसका शव मिला। शरीर पर कई जगह चोट के निशान और कपड़े फटे मिले हैं। इस पर परिजनों ने आशंका जताई है कि मृतक को पहले पीटा फिर किसी दूसरी जगह से लाकर यहां पर फेंका, जिससे उसकी मौत हो गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर आरोपित शुभम गुप्ता और उसके चार साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शुभम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।—————
(Crimes Of India) / Harsh Gautam

