
जौनपुर, 10 नवंबर (हि . स.)। जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के बाकी गांव में रविवार रात विनीत मिश्रा (47) पर दावत से घर लौटते समय अज्ञात हमलावरों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक को पहले जिला Hospital जौनपुर में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण वाराणसी रेफर किया गया है, जहाँ भोर में उनका ऑपरेशन हुआ है और वह अभी तक बेहोश है। Police ने बीती रात हुई इस घटना की जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि Police टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। Police हमलावरों की तलाश में जुटी है ।
(Crimes Of India) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

