संदिग्ध परिस्थितियों में हिस्ट्रीशीटर की मौत, सड़क में मिला शव  

बांदा, 29 सितंबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh में बांदा जनपद के गिरंवा थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में Historysheeter का शव घर के नजदीक सड़क पर पड़ा पाया गया। मृतक के परिजनों ने रंजिश में Murder का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेज दिया।

गिरंवा थाना क्षेत्र के खुरहंड गांव निवासी 24वर्षीय बलबीर उर्फ भोले सिंह पुत्र साधू सिंह सोमवार की सुबह घर से बिना बताए चला गया। दोपहर बाद वह घर के नजदीक नशे की हालत में पड़ा पाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे उठाकर जिला Hospital में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के चचेरे भाई अंकित ने बताया कि वह Criminal किस्म का था। उसकी गांव में रंजिश चल रही थी। वह बाहर रहता था। दो दिन पहले नोएडा से गांव आया था। अंकित का कहना है कि रंजिश के चलते उसकी गला दबा कर Murder कर दी गई। शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया। उधर चौकी प्रभारी खुरहंड यज्ञ नारायण भार्गव ने बताया कि वह Historysheeter Criminal था। नशे का आदी थी। उसकी मौत जानकारी के अनुसार अधिक शराब पीने से हुई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आएगी।

—————

(Crimes Of India) / अनिल सिंह

Related posts:

CRIMEsofindia.com/accused-in-big-case-of-jewelery-theft-arrested-used-to-use-walkie-talkie/"class="relpost-block-single" >

गहने चोरी के बड़े मामले का आरोपी Arrested , वॉकी-टॉकी का करता था इस्तेमाल

धर्मशाला में 575 ग्राम चरस व 27 हजार नकदी के साथ युवक Arrested

खेत में मिला युवक का शव, Murder की आशंका

Leave a Comment

Read Next