शिमला : घास के 350 बंडल चुराने पर एफआईआर, विरोध पर जान से मारने की धमकी

Fir

शिमला, 05 दिसंबर (Crimes Of India) । जिला शिमला के चौपाल उपमंडल में घास चोरी करने और शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। यह मामला थाना चौपाल में अमर सिंह विरसांटा निवासी गांव कंडा की शिकायत पर दर्ज हुआ है।

शिकायतकर्ता ने Police को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी भूमि खसरा नंबर 220 से करीब 350 बंडल घास चोरी करके ले जाई गई। उन्होंने बताया कि यह घास विद्या देवी, शीला देवी, बिंदु देवी, बॉबी, लिखिल (हन्नी) और अन्य लोगों द्वारा वाहन नंबर HP63C-5118 में भरकर ले जाई गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

Police ने शिकायत के आधार पर प्रारंभिक जांच की और मौके पर भूमि की निशानदेही की। जांच के दौरान पाया गया कि खसरा नंबर 220 शिकायतकर्ता अमर सिंह की पत्नी के नाम दर्ज है। Police ने इस आधार पर

Indian Judicial Code की धारा 329(3), 303(2), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।

Police मामले में शामिल लोगों से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Leave a Comment

Read Next