
गौतमबुद्ध नगर, 6 नवंबर (Crimes Of India) । थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 108 के पास नाले में गुरुवार की दोपहर को एक अज्ञात महिला का सिर कटा शव Police को मिला है। Police को आशंका है कि महिला की Murder कर शव को नाले मे फेंका गया है। Police के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। Police मामले की जांच कर रही है।
सहायक Police आयुक्त प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि आज दोपहर में Police को सूचना मिली कि सेक्टर 108 के पास एक अज्ञात महिला का सिर कटा शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि Police शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। एसीपी ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला की धारदार हथियार से हमला कर गर्दन को काटकर धड़ से अलग कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि महिला का सिर अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि Police आसपास के क्षेत्र से गुमशुदा महिलाओं के बारे में जानकारी हासिल कर शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। नाले में महिला की सिर कटी लाश मिलने की सूचना पाकर मौके में भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। इस घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा है। उन्होंने बताया कि Police सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि घटना के खुलासे के लिए Police की कई टीमें बनाई गई हैं।
————–
(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

