नाहन, 13 नवंबर (Crimes Of India) । सिरमौर Police ने नशा तस्करों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए पांवटा साहिब में एक 23 वर्षीय युवक को अफीम के साथ Arrested किया है। आरोपी की पहचान रमेश (23), निवासी चकराता, देहरादून (उत्तराखंड) के रूप में हुई है।
पांवटा के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि Police के डिटेक्शन सेल को एक गुप्त सूचना मिली थी। इसी आधार पर, टीम ने राजकीय कन्या विद्यालय के पास तलाशी के दौरान रमेश को 58.35 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा। Police ने इस कार्रवाई में एक पिकअप गाड़ी को भी कब्जे में लिया है।
डीएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS ACT के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे आज अदालत में पेश किया जा रहा है। Police द्वारा इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।
—————
(Crimes Of India) / जितेंद्र ठाकुर

