
एटा , 22 अक्टूबर (Crimes Of India News) ।
Uttar Pradesh के एटा जनपद में बुधवार को गांव में पूर्व प्रधान की ईट पत्थर मारकर कर Murder कर दी गई है। परिजनों द्वारा वर्तमान प्रधान पक्ष पर Murder का आरोप लगाया गया है। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों द्वारा सांय काल मृतक के शव को थाने ले जाकर प्रदर्शन कर अभियुक्तों की Arrested ी की मांग की गयी। मौके पर मौजूद Police और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को समझाने बुझाने के बाद वे Post Mortem के लिए तैयार हुए।
जनपद एटा के थाना क्षेत्र अलीगंज के ग्राम विजयदपुर में पूर्व प्रधान की ईंट पत्थर मारकर Murder कर दी गई। परिजन घायल अवस्था में पूर्व प्रधान को अलीगंज स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पूर्व प्रधान की Murder के बाद गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। बड़ी संख्या में मौजूद परिजनों और ग्रामीणों ने सांय करीब 6 बजे अलीगंज कोतवाली पहुंच कर शव रखकर हंगामा काटा। स्थिति को देखते हुए सर्किल फ़ोर्स को मौक़े पर बुलाया गया। एसडीएम जगमोहन गुप्ता, क्षेत्राधिकारी अलीगंज नीतीश गर्ग, एस एच ओ निर्दोष सेंगर और M.L.A. अलीगंज सत्यपाल सिंह राठौर, तहसीलदार संजय कुमार भी मौके पर पहुंचे। परिजनों को समझाने बुझाने के बाद परिजन Post Mortem के लिए तैयार हुए।Police द्वारा शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेजा गया है। घटना से परिजनों और ग्रामीणों में रोष है।गांव में Police बल तैनात कर दिया गया है।
क्षेत्राधिकारी अलीगंज नीतीश गर्ग ने बताया कि मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से थाने पर बातचीत की गई और उनको प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। मृतक के शव को Post Mortem के लिए भेज दिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।तहरीर मिलते ही अभियोग पंजीकृत किया जाएगा सभी अभियुक्तों की शीघ्र Arrested ी की जाएगी।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक पूर्व प्रधान जय सिंह राजपूत (70 वर्ष )2016 से 2021 तक गांव विजयदपुर के प्रधान रहे हैं। 2021 से आरोपित वर्तमान प्रधान अमित राजपूत है।प्रधानी चुनाव को लेकर दोनों पक्षों में आपसी कटुता और रंजिश चली आ रही थी।
मृतक के भतीजे मोहब्बत सिंह ने बताया कि मेरे चाचा पूर्व प्रधान जयसिंह पुत्र चोखेलाल किसी के विवाद को सुलझाने गए थे। जहां इन पर ही मौजूदा प्रधान अमित के पुत्र श्याम सिंह, प्रेम सिंह, और अन्य भतीजे हमलावर हो गए और लाठी डंडे, ईंट पत्थर मारकर मेरे चाचा को जान से मार दिया। उनके चाचा की रंजिशन Murder की गई। सभी ने एक राय होकर मेरे चाचा को ईट पत्थर मारकर जान से मार दिया।
—————
(Crimes Of India) / Vivek Upadhyay

