दाे करोड़ से अधिक गबन का आरोपित उप डाकपाल गिरफ्तार

Arrested  अभियुक्त

फिरोजाबाद, 6 नवंबर (Crimes Of India) । थाना टूंडला Police टीम ने बृहस्पतिवार को डाकघर टूण्डला में उप डाकपाल के पद पर रहते हुए सरकारी धन 2 करोड से अधिक का गबन करने के आरोपित को Arrested किया है। Arrested अभियुक्त के विरुद्ध कोर्ट ने कुर्की की उद्घोषणा जारी की थी।

वरिष्ठ Police अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में वांछित अपराधियों की Arrested ी के लिए अभियान चल रहा है। इसी के क्रम में थाना प्रभारी टूंडला अंजीश कुमार Police टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर सरकारी धन में गबन मामले में वांछित अभियुक्त रवि प्रकाश पुत्र कमलेश कुमार निवासी ग्राम टापा खुर्द कोटला रोड थाना उत्तर को उद्घोषणा धारा 82 सीआरपीसी की तामीला के लिए अभियुक्त के घर जाते समय रास्ते में जरौली कट एनएच 19 थाना टूण्डला से Arrested किया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि 11 मार्च 2025 को अजय दुबे पुत्र प्रबल प्रताप दुबे निवासी मीरा कालोनी थाना देहात कोतवाली जिला भिंड मध्य प्रदेश, हाल पता, सहायक अधीक्षक डाकघर फिरोजाबाद उप मण्डल फिरोजाबाद ने लिखित तहरीर दी थी। जिसमें Arrested अभियुक्त रवि प्रकाश तत्कालीन कार्यवाहक उप डाकपाल टूंडला पर उप डाकपाल टूण्डला के पद पर रहते हुए 01 नवम्बर 2023 से 19 अप्रैल 2024 तक सरकारी रकम कुल 2,67,40,000 (दो करोड सड़सठ लाख चालीस हजार) रूपये का गबन किया गया।

उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर Trial दर्ज किया गया। जिसमें विवेचना के दौरान अन्य सह अभियुक्तगण का नाम प्रकाश में आया। अभियुक्त रवि Trial में फरार चल रहा था, जिसकी Arrested ी के लिए न्यायालय से Arrested ी वारंट तथा कुर्की की उद्घोषणा करायी गयी थी।

(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

Leave a Comment

Read Next