
जयपुर, 6 नवंबर (Crimes Of India) । लालकोठी थाना इलाके में स्थित जयपुर सेंट्रल जेल में मोबाइल मिलने का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। इतनी कड़े सुरक्षा इंतजामों के बाद भी सेंट्रल जेल में मोबाइल पहुंच रहे है। इससे जयपुर सेंट्रल जेल पर सवालिया निशान उठ रहे है। जहां अब जेल में बैरक के पीछे लावारिस मोबाइल मिलने का मामला सामने आया है। इसे लेकर जेल प्रशासन की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। Police ने मामला दर्ज कर जांच पडताल में जुटी है।
थानाधिकारी प्रकाश राम विश्नोई ने बताया कि जयपुर सेंट्रल जेल के प्रहरी राजेन्द्र प्रसाद मीणा (27) ने मामला दर्ज करवाकया है कि पिछले काफी समय से जेल में सर्च अभियान चल रहा है। इसी के चलते जेल के वार्ड नंबर 3 की बैरक नंबर एक के पीछे लावारिस हालत में एक मोबाइल पड़ा मिला। पकड़े जाने के डर से किसी बंदी ने मोबाइल को बैरक के पीछे फेंक दिया। लावारिस मिले मोबाइल में सिमकार्ड लगा मिला है। जेल प्रशासन की ओर से मोबाइल को जब्त किया गया। Police जब्त मोबाइल और सिम कार्ड के आधार पर यूज करने वाले बंदी की तलाश कर रही है। Police ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई मनोज कुमार को सौंपी गई है।
53 मोबाइल किए गए बरामद
गौरतलब है कि सितम्बर महीने में जेल प्रशासन की ओर से 19 मामले दर्ज करवाए गए है। जिसमें 31 मोबाइल बरामद हुए है। अक्टूबर में 15 मामले दर्ज कर 17 मोबाइल दर्ज किए गए। नवम्बर महीने में अभी तक दो मामले दर्ज कर 5 मोबाइल फोन मिले है।
जेल में मोबाइल पहुंचने का रहस्य बरकरार
ऐसे मामले लगातार सामने आने के बाद गांधीनगर सहायक Police आयुक्त (एसीपी) के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर पूरे मामले की तह तक जाने की कवायद की गई थी। हालांकि अभी कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पा रही है कि जेल में बंदियों तक मोबाइल, सिम और अन्य प्रतिबंधित सामग्री कैसे पहुंच रही है।
—————
(Crimes Of India)

