धमतरी : दो लाख 65 हजार की चोरी का पर्दाफाश, तीन आरोपित गिरफ्तार

जब्त सामान।
Arrested  आरोपित

धमतरी, 21 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जिले में नगरी Police थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए Police ने आज तीन आरोपितों को Arrested किया है। आरोपितों से चोरी के चांदी के जेवर, नकदी रकम और चोरी की रकम से खरीदी गई Motorcycle सहित कुल एक लाख 74 हजार रुपये का माल बरामद किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, लाइनपारा वार्ड क्रमांक 10 निवासी मनोज कुमार जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सात अक्टूबर की रात जैन मंदिर में भक्ति कार्यक्रम के दौरान पूरा परिवार घर में ताला लगाकर कार्यक्रम में गया था। रात करीब 11:30 बजे लौटने पर देखा कि घर का गोदरेज और लाकर खुला हुआ था। जांच में पाया गया कि घर से 2 लाख 15 हजार रुपये नकद, एक चांदी का करधन, 8 जोड़ी चांदी की पायल और एक चांदी का सिक्का चोरी हो गया है। इस पर थाना नगरी में धारा बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।

Police टीम ने सक्रियता दिखाते हुए मुखबिर की सूचना और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। तीनों आरोपित जेल भेजे गए। Police ने तीनों आरोपितों को Arrested कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

आरोपितों से मिली बरामदगी: तामेन्द्र यादव (19 वर्ष), निवासी जंगलपारा, रानी दुर्गावती चौक, नगरी से – चांदी के जेवर (करधन, 8 जोड़ी पायल, 1 सिक्का) और 20,000 रुपये नकद, कुल 70,000 रुपये मूल्य का सामान। पुष्पजीत उर्फ जीतू खरे (19 वर्ष), निवासी जंगलपारा, दुर्गावती चौक, नगरी से – चोरी की रकम से खरीदी गई काली रंग की एचएफ डीलक्स Motorcycle , कीमत 79,000 रुपये। लक्की गुप्ता (19 वर्ष), निवासी जंगलपारा, स्कूल के पास, नगरी से – 25,000 रुपये नकद बरामद। कुल 1 लाख 74 हजार रुपये का माल गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त कर कब्जे में लिया गया।

(Crimes Of India) / रोशन सिन्हा

Leave a Comment

Read Next