डीसी के आदेशों की अवहेलना, 12 टिप्पर किए जब्त

ऊना, 25 नवंबर (Crimes Of India) । डीसी ऊना द्वारा जारी किए निर्देशों की अवहेलना करने पर 12 टिप्परों को जब्त किया गया है। Police ने ये कार्रवाई प्रतिबंधित समय में भी टिप्परों को चलाने पर की है। क्योंकि लालसिंगी में हुए गोलीकांड के बाद जिला प्रशासन द्वारा खनन वाहनों को शाम पांच बजे से सुबह 10 बजे तक खनन सामग्री ले जाने पर लगी रोक की अवहेलना की थी। Police टीम ने इन टिप्परों के चालकों के खिलाफ बीएनएस और माइनिंग एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। इनमें बंगाणा Police थाना टीम ने कुल 9, अंब Police ने एक व टाहलीवाल Police ने दो वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है।

जानकारी मुताबिक पहले मामले में बंगाणा Police थाना के तहत जोल Police चौकी टीम ने जोल-तलमेहड़ा चौक पर नाकाबंदी के दौरान कुल चार ट्रकों को सांय पांच बजे के बाद रेत-बजरी ले जाते हुए पकड़ा है। जिसमें दो ट्रक व तीन टिप्परों को रोक कर चैक किया गया तो उनमें रेत-बजरी लोड पाया गया। दूसरे मामले में बंगाणा Police टीम ने डूमखर में नाकाबंदी के दौरान रात साढे 9 बजे चार ट्रकों में रेत/बजरी ले जाते हुए कपड़ा है। जिनमें खनन मटीरियल को बिलासपुर व हमीरपुर जिलों में लेकर जाया जा रहा था। तीसरे मामले में अंब Police टीम ने बणे दी हटटी में नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान एक ट्रक गगरेट की तरफ से आया। जिसे जांच के लिए रोका गया तो उसमें खनन मटीरियल पाया गया। चौथे मामले में टाहलीवाल Police ने टाहलीवाल में नाकाबंदी के दौरान दो टिप्परों को सांय पांच बजे के बाद खनन मटीरियल ले जाते हुए पकड़ा है।

ऊना में अब शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी प्रकार की खनन गतिविधियां पूर्ण रूप से प्रतिबंधित की गई है। इसी अवधि में खनन से जुड़े वाहनों और सामग्री के परिवहन पर भी सख्त रोक लगाई गई है। खनन सामग्री ढुलाई के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ही अनुमति होगी। आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसपी अमित यादव ने कहा कि प्रशासनिक प्रतिबंध के बावजूद खनन सामग्री ले जाते 12 ट्रक चालकों के खिलाफ बीएनएस व माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

उन्होंने कहा कि ट्रक चालक तय समय में ही खनन सामग्री की ढुलाई करें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

—————

(Crimes Of India) / विकास कौंडल

Related posts:

Leave a Comment

Read Next