
गाजियाबाद, 07 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जनपद गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना Police ने एक अक्टूबर को जिलाबदर बदमाश की हुई Murder के मामले में मंगलवार को मुख्य आरोपित समेत तीन लोगो को Arrested किया है। रंजिश, गुटबाजी और क्षेत्र में वर्चस्व बनाने के लिए आरोपित ने साथियों और परिजनों के साथ वारदात को अंजाम दिया था। Police इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर में एक अक्बतूर की शाम को जिलाबदर विशाल अपने साथी दीपांशु के साथ दूसरे मोहल्ले में अत्री चक्की के पास गया था। रंजिश और क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर उसकी अमन के साथ कहासुनी हुई थी। अमन के परिजन मौके पर पहुंच गए। अमन ने साथियों और परिजनों के साथ मिलकर विशाल और दिपांशु के साथ मारपीट की। आरोपियों ने ईंट और पत्थर से कूचकर विशाल को घायल कर दिया था। परिजन विशाल को दिल्ली की जीटीबी Hospital ले गए थे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। विशाल के भाई सचिन ने अमन, तुषार, साहिल, संजीत उर्फ जीत, भीमा और अन्य लोगों के खिलाफ Murder का केस दर्ज कराया था।
एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि जांच के दौरान वरुण, देव उर्फ कालू और प्रिंस उर्फ पुच्ची निवासी बेहटा हाजीपुर के नाम प्रकाश में आए। मुकदमे में इनके नाम भी जोड़े गए हैं। लोनी बॉर्डर थाना Police ने मंगलवार को मुख्य आरोपित अमन, वरुण और प्रिंस को Arrested कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसका और विशाल का क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। चार माह पहले भी दोनों ने एक-दूसरे पर Firing और पथराव किया था। अमन ने बताया कि एक अक्टूबर को भी विशाल से इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। विशाल पर ईंट से ताबड़तोड़ वार किए थे।
विशाल और अमन के बीच लंबे समय से रंजिश चली आ रही है। इसी को लेकर विशाल को Police ने बीते 10 सितम्बर को छह माह के लिए जिलाबदर किया था। अमन को भी जिलाबदर करने की संस्तुति कर रिपोर्ट भेजी जा चुकी थी। Police मुनादी करवाकर विशाल को जिलाबदर कर हापुड़ की सीमा पर छोड़ आई थी। बावजूद इसके वह अपने घर में ही रह रहा था और फिर उसकी Murder कर दी गई। इस मामले में लोनी बॉर्डर चौकी प्रभारी योगेश कुमार और बीट कांस्टेबल महेश कुमार को निलंबित किया गया था। एसीपी का कहना है कि फरार अन्य आरोपियों की Police तलाश कर रही है।
—————
(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

