जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र भारती छह माह के लिए जिला बदर

जिला बदर जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र भारती की फोटो

अमेठी, 19 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के अमेठी जनपद में आपराधिक गतिविधियों और असामाजिक तत्वों पर सख्ती बरतते हुए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। वार्ड नंबर 13 के जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र भारती को गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत छह माह के लिए जनपद की सीमा से निष्कासित (जिला बदर) किया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) अर्पित गुप्ता ने इस संबंध में बुधवार देर शाम काे आदेश जारी किया है।

जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरी उर्फ राजेश मसाला ने बताया कि ग्राम पेण्डारा, थाना शिवरतनगंज निवासी राजेन्द्र भारती वर्तमान में वार्ड नंबर 13 से जिला पंचायत सदस्य है। Police रिपोर्ट में राजेन्द्र पर कई गंभीर आरोप दर्ज हैं। इनमें विधवा महिला को न्याय दिलाने के दौरान राजस्व कर्मियों से अभद्रता, सड़कों के निर्माण में भ्रष्टाचार के मामलों में विवाद खड़ा करना। क्षेत्र में तनाव और दहशत फैलाने जैसी गतिविधियां शामिल हैं। जांच में आरोपों की पुष्टि के बाद एडीएम ने उसे छह माह के लिए जिले से बाहर रहने का आदेश जारी कर दिया।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट ने Police को निर्देश दिए हैं कि जो भी व्यक्ति लोकशांति भंग करने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ तत्काल सख्त निरोधात्मक कार्रवाई की जाए।

जिला पंचायत सदस्य के जिला बदर होने की यह कार्रवाई क्षेत्र तथा प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है। राजेंद्र भारती स्वयं को दलितों का मसीहा बताता है और अमेठी में दलित संगठन का अध्यक्ष होने के साथ ही कानून की पढ़ाई भी कर रहा है। वहीं, खुद को वकील और पत्रकार बताकर भी चर्चाओं में बना रहता है।

—————

(Crimes Of India) / लोकेश त्रिपाठी

Related posts:

CRIMEsofindia.com/big-action-by-muradnagar-police-chain-snatcher-naushad-arrested-after-encounter/"class="relpost-block-single" >

मुरादनगर Police का बड़ा एक्शन, मुठभेड़ के बाद चेन स्नैचर नौशाद Arrested

ऑनलाइन फ्रॉड में Police की त्वरित कार्यवाही, पीड़ित के खाते में लौटाए 29,598 रुपये

साेता रहा परिवार, चाेराें ने लाखाें का माल किया पार

Leave a Comment

Read Next